समाजवादी नेता शिवपाल यादव इन दिनों राजनीतिक वनवास झेल रहे हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की आंधी चलते शिवपाल की पार्टी अब पूरी तरह पराजित हो गई, लेकिन वोट उसे कांग्रेस से ज्यादा मिले। अब शिवपाल समर्थक उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए दबाव डाल रहे हैं। चर्चा जोरों पर है कि शिवपाल खुद कोई बड़ा निर्णय लेने का मन बना चुके हैं लेकिन उन पर पुराने समाजवादियों का भी जबरदस्त दबाव है। खबर यह भी जोरों पर है कि शिवपाल मय पार्टी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो शिवपाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहते हैं। उनके करीबियों का मानना है कि यदि 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी को कांग्रेस यूपी सीएम चेहरा बनाती है तो शिवपाल की संगठन क्षमता कांग्रेस के लिए बड़ी लाभप्रद होगी।
शिवपाल पर सस्पेंस
