मध्य प्रदेश के अफसर राजनीति में किस्मत आजमाना चाहते हैं। छतरपुर के लव-कुशनगर की एसडीएम निशा बांगरे के बाद अब आईपीएस अधिकारी पवन जैन के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसी चर्चा है कि वे चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी पवन जैन राजस्थान के धौलपुर की राजखेड़ा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। उन्होंने भाजपा से टिकट की दावेदारी की है। पार्टी ने कहा तो वे वीआरएस लेने के लिए भी तैयार हैं। पवन जैन लंबे समय से भाजपा के बड़े नेताओं के करीबी हैं। पवन जैन मूलतः राजस्थान के राजखेड़ा के रहने वाले हैं। इसलिए वहां से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। 1987 बैच में भारतीय पुलिस सेवा में जैन का चयन हुआ था। वे वर्तमान में पुलिस महानिदेशक होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन के पद पर कार्यरत हैं। नौकरी से पहले जैन 1977 के राजाखेड़ा विधानसभा चुनाव में तत्कालीन जनता पार्टी प्रत्याशी मोहन प्रकाश के समर्थन में मुख्य प्रचारक के रूप में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। जैन के बड़े भाई विनोद कुमार जैन भाजपा से जुड़े हुए हैं। वह जिला अध्यक्ष, महामंत्री समेत कई पदों पर हैं।