भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की विरासत को लेकर शुरू हुई जंग उनकी मृत्यु के पांच बरस बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा से विधायक और फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे और उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे में चल रही जंग अब शालीनता के दायरे से बाहर आ गई है। 2014 के चुनाव में पंकजा ने धनंजय को परली विधानसभा सीट से 25,895 मतों की भारी पराजय दी थी। धनंजय मुंडे राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं। अक्टूबर, 17 को एक रैली के दौरान धनंजय अपनी चचेरी बहन की बाबत अश्लील टिप्पणी करते एक वीडियो में सुने गए हैं। हालांकि धनंजय का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है, लेकिन पंकजा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाकर धनंजय को बैकफुट में ला दिया है। गोपीनाथ मुंडे से राजनीति का ककहरा सीखने वाले धनंजय को हालांकि इस सीट के मतदाता एक जुझारु नेता के तौर पर स्वीकारते हैं, लेकिन अपनी बहन के खिलाफ उनके कथित बोल मतदाताओं को रास नहीं आ रहे हैं।
मुंडे परिवार का घमासान
