बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ‘बिहार मुझे पुकार रहा है। बतौर सांसद मेरा यह तीसरा कार्यकाल है, लेकिन बिहार मेरी हमेशा से प्राथमिकता रही है। अगर पार्टी कहेगी तो मैं विधानसभा चुनाव लडूंगा। मेरा सपना है कि बिहार के युवाओं को अपना प्रदेश छोड़कर बाहर न जाना पड़े। मुझे बिहार में ही रहकर काम करना चाहिए। मेरी पार्टी और मैंने यह इच्छा जताई है कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं।’ यही नहीं चिराग ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स हैंडल का नाम बदल ‘युवा बिहार चिराग पासवान’ कर लिया है। इसके अलावा राजधानी पटना में हाल ही में चिराग के समर्थन में पोस्टर भी लगे थे। उनके बयान और इस कदम को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि क्या वे यह सब प्रेशर पाॅलिटिक्स के लिए कर रहे हैं या फिर सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं। राजनीतिक मामलों के जानकार कहते हैं कि चिराग पासवान कह चुके हैं कि बिहार एनडीए में सीएम पद की वैकेंसी नहीं है। हालांकि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पोस्टर लगाकर उनकी ताजपोशी का इंतजार कर रहे हैं। चिराग ने खुद इसे हवा दी है। वे कहते रहे हैं कि बिहार की राजनीति में उतरने की उनकी दिली इच्छा है। वे विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत भी देते रहे हैं। उनके इस तरह के बयान और पार्टी कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बिहार में सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं। वैसे उनकी यह कवायद सीटों की बारगेनिंग की अधिक लगती है। वे 30 सीटें चाहते हैं, जबकि उन्हें 10-15 सीटों से ज्यादा मिलने की सम्भावना नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले चिराग पासवान के जीजा और जमुई के सांसद अरुण भारती ने कहा था कि चिराग पासवान बिहार के लिए एक ऊर्जावान और दूरदर्शी नेता हैं। राज्य को उनकी जरूरत है। उन्होंने यह बयान नीतीश कुमार के साथ चिराग की मुलाकात के बाद दिया था। अरुण भारती ने संकेत दिया कि चिराग का भविष्य बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर पिछले दिनों विपक्ष ने सवाल उठाए थे। तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर जैसे नेताओं ने दावा किया था कि नीतीश अब मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं और उनकी सेहत पर मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की थी। वहीं जेडीयू और एनडीए के नेताओं ने इन दावों का खंडन किया था। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और डिप्टी सीएम सम्राट चैधरी ने कहा कि नीतीश पूरी तरह स्वस्थ हैं और 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा बने रहेंगे। बहरहाल, चिराग का यह बयान सीट शेयरिंग में अपना दबदबा बनाने के सिवा और कुछ प्रतीत नहीं होता है।
प्रेशर पॉलिक्सि पर उतरे चिराग
