[gtranslate]

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद एक बार फिर से गांधी परिवार की ‘गुड बुक्स’ में आते दिख रहे हैं। चर्चा जोरों पर है कि असंतुष्ट कांग्रेसियों में शामिल आजाद इन दिनों कपिल सिब्बल सरीखे असंतुष्टों संग दूरी बरत रहे हैं। इसके ईनाम बतौर कांग्रेस उन्हें तमिलनाडु से राज्यसभा भेज सकती है। अन्नाद्रमुक नेता ए. मोहम्मदजान की मृत्यु के चलते खाली हुई राज्यसभा सीट का अभी पौने पांच साल का कार्यकाल बाकी है। सूत्रों की मानें तो द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ए ़के ़ स्टालिन इस सीट को कांग्रेस के लिए देने की हामी भर चुके हैं। चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस आलाकमान इस सीट से गुलामनबी को दोबारा राज्यसभा में भेजने का मन बना चुका है। खबर यह भी गर्म है कि आजाद को एक बार फिर से राज्यसभा में नेता विरोधी दल बनाया जा सकता है। इस सबके बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल के तेवर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ तेजी से बढ़ने का एक बड़ा कारण सिब्बल को पार्टी भीतर पूरी तरह हाशिए में डाल दिया जाना है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि सिब्बल जल्द ही पार्टी छोड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD