[gtranslate]
Positive news

उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को जल्द मिल जाएगा बकाया वेतन

हल्द्वानी उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को पिछले 3 माह का बकाया वेतन जल्दी मिल जाएगा राज्य सरकार द्वारा रोडवेज ड्राइवरों और उनके सहयोगियों का 3 माह का वेतन रिलीज कर दिया गया है, जिसके लिये सरकार ने 20 करोड़ का बजट रिलीज किया है, प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने रोडवेज के कर्मचारियों ड्राइवरों और अधिकारियों को कोरोना योद्धा बोलते हुए कहा कि हमारे रोडवेज के ड्राइवर इस समय कोरोना वॉरियर्स की तरह काम कर रहे हैं और हालात सामान्य होने पर इन सभी योद्धाओं को सरकार सम्मानित करेगी साथी उनको अलग से प्रोत्साहन भी दिया जाएगा, वही रोडवेज के ड्राइवरों और उनके सहयोगी को पीपीई किट को दिया जाने पर भी यशपाल आर्य ने सहमति जताई है यशपाल आर्य का कहना है कि रोडवेज के ड्राइवर और सहयोगी प्रतिदिन प्रवासी लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले कर जा रहे हैं जिससे उनकी जान का भी खतरा बना हुआ है इसलिए उनको भी कोरोना से लड़ने के लिए पीपीई किट के साथ ही ग्लब्ज और मास्क भी दिए जाएंगे ताकि उनकी सुरक्षा हो सके।

You may also like

MERA DDDD DDD DD