[gtranslate]
Positive news

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में दिल्ली विधानसभा की सार्थक पहल

दिल्ली विधानसभा में अगले तीन माह के भीतर कागजों का इस्तेमाल पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसके लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना को राज्य सरकार से स्वीकृत कराया है। 20 करोड़ के बजट वाली इस योजना के अंर्तगत विधानसभा का पूरा कामकाज अब कम्प्यूटर के जरिए होगा। विधायकों को अपने प्रश्न पूछने और विधान सभा की कार्यवाही सूची में अपने प्रश्नों के उत्तर कम्प्यूटर टैबलेट के जरिए देख सकते हैं। इसके लिए सभी विधायकों और विधानसभा स्टाफ को नए टैबलेट दिए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का दावा है कि अगले तीन माह के भीतर दिल्ली विधानसभा कागज रहित हो जाएंगी। गौरतलब है कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते यह मांग पूरे विश्व में तेज होती जा रही हैं कि कागज बनाने के लिए वृक्षों का कटान रोका जाए और सरकारी दफ्तरों में कागज की फाइलों के बजाए इल्कट्रानिक फाइल्स का इस्तेमाल करें।

You may also like

MERA DDDD DDD DD