फेमिना मिस इंडिया 2018 कॉन्टेस्टेंट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी। उनकी यह एक्साइटमेंट तब शांत हुई जब देर रात मिस इंडिया 2018 की विनर का नाम घोषित किया गया। 29 प्रतिभागियों को मात देते हुए तमिलनाडु की अनुकृति वास ने बाजी मार ली और मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम कर लिया। मुंबई में हुए इस प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रहीं, वहीं सेकेंड रनर-अप रहीं आंध्रप्रदेश की श्रेया राव। प्रतियोगिता को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। टॉप 5 में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट में दिल्ली की गायत्री बारद्वाज और झारखंड की स्टेफी पटेल भी शामिल थीं।
तमिलनाडु की अनुकृति वास ने जीता मिस इंडिया 2018 का ताज
