[gtranslate]
Latest news

चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट में एयरसेल मैक्सिस मामले की सुनवाई हुई,तो केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।
पटियाला हाउस कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए तुषार मेहता ने कहा कि कुल 18 आरोपियों में से 11 आरोपियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें पी. चिदंबरम भी शामिल हैं।
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने एयरसेल-मैक्सिस डील में कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी थी, जबकि ये डील 3500 करोड़ रुपये की थी।
 इस मामले में ईडी की तरफ से बाकी बचे आरोपियों पर मुकद्दमा चलाने की मंजूरी के लिए कोर्ट से कुछ और समय मांगा गया है। तुषार मेहता ने कहा कि विदेशों से पैसे के ट्रांसफर को लेकर चिदंबरम समेत कुछ लोगों का कस्टोडियल इंटेरोगेशन जरूरी है। लेकिन पहले हम बाकी के 7 आरोपियों पर ट्रायल शुरू करने के लिए अलग-अलग विभागों से सेंगशन ले रहे है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 दिसंबर को होगी.
तुषार मेहता ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने जांच को मिस लीड किया. इसी के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार 18 दिसंबर तक के लिए टल गई है.

You may also like

MERA DDDD DDD DD