रणबीर कपूर की फिल्म संजू विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, एक एक्टिविस्ट पृथ्वी ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए इसके खिलाफ सेंसर बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि फिल्म में भारतीयों जेलों को गलत ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है। खासतौर से उस सीन में जब बैरक का टॉयलेट ओवरफ्लो हो जाता है। प्रसून जोशी, रणबीर कपूर और फिल्म मेकर्स को भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि, ‘फिल्म में दिखाए गए एक सीन में जिसनें संजय दत्त को रखा गया और बैरक का टॉयलेट ओवरफ्लो हो रहा है, गलत है। सूचनाओं के अनुसार सरकार और जेल प्रशासन जेल की हर बैरक का ख्याल रखते हैं। हमने कभी भी इस तरह की घटना नहीं सुनी हैं। फिल्म में दिखाया ये सीन जेल प्रशासन की गलत छवि दिखाता है।’