[gtranslate]
Latest news

Google ने Doodle बनाकर पेंटर और व्यंग्यकार सर जॉन टेनील को किया याद

Google ने Doodle बनाकर पेंटर और व्यंग्यकार सर जॉन टेनील को किया याद

गूगल ने सर जॉन टेनील की 200वीं जयंती पर आज बनाया डूडल बनाया है। मशहूर पेंटर और हास्य व्यंग्य कलाकार सर जॉन टेनील को साल 1893 में कला के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें ‘नाइट’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था। टेनील को ‘पंच’ मैगजीन के प्रमुख राजनीतिक कार्टूनिस्ट के तौर पर भी याद किया जाता है। उन्हें लुईस कैरोल के ‘एलिस एडवेंचर्स इन वंडरलैंड’ और ‘थ्रू द लुकिंग ग्लास’ के चित्रकार के तौर पर भी लोग याद करते हैं।

अपनी रचनाओं की वजह से उन्होंने वैश्विक स्तर पर लोगों का दिल जीता था। कला के प्रति उनका ध्यान पहले से ही था। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 1836 में उन्होंने अपनी अपनी पहली तस्वीर सोसाइटी ऑफ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स की एग्जीबिशन में भेजी थी। सर जॉन टेनील के बनाए कार्टून्स लोगों को खूब पसंद आते थे।  यही वजह रही कि बहुत कम समय में उन्हें दुनियाभर के लोग पहचानने लगे।

Google ने Doodle बनाकर पेंटर और व्यंग्यकार सर जॉन टेनील को किया याद

1864 में टेनील को लुईस कैरोल से मिलवाया गया, जब वह 42 चित्र बनाने के लिए सहमत हुए। दोनों ने एक साथ काम किया। उनकी पार्टनरशिप काफी लंबे समय तक चली। सर जॉन टेनील का जन्म 28 फरवरी 1820 को लंदन में हुआ था। सर जॉन टेनील जब 20 वर्ष के थे तो एक हादसे में उनकी दाईं आंख की रोशनी चली गई थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने कार्टून बनाना नहीं छोड़े। सर जॉन का निधन उनके 94वें जन्मदिन से तीन दिन पहले (25 फरवरी) साल 1914 को हुआ।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD