नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 में आज से करेक्शन शुरू हो रहा है। फार्म भरते समय कुछ विद्यार्थियों से अगर गलती हुई हो तो वो उसे सुधार कर सकते हैं।
करेक्शन करने में सबसे पहले अपना डिटेल्स चेक करें जैसे नाम की स्पेलिंग, लिंग, उम्र वगैरह। सभी चीजों पर अपने पुराने सर्टिफिकेट के साथ मैच जरूर कर लें। अगर दोनों के डिटेल्स में अंतर पाया जाता है तो आपको एग्जाम देने से रोका जा सकता है।
इसके साथ ही डाक्यूमेंट्स जैसे दसवीं कक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट वगैरह में अगर अंतर पाया गया तो एडमिशन के समय परेशानी आ सकती है। भाषा को खासकर देखे जिससे एग्जाम के समय आपको कोई तकलीफ न हो। इससे बचने के लिए आप पहले ही करेक्शन करा ले।
इस साल 15.94 लाख बच्चों ने फार्म भरा है। यहां यह भी बता दें कि नीट यूजी परीक्षा में 180 मल्टीपल च्वाइज के सवाल होते हैं। ये सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो विषय के होते हैं। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में आयोजित की जाती है।
AIIMS MBBS और JIPMER MBBS में जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें इस साल से NEET परीक्षा में शामिल होना होगा। इसका एडमिट कार्ड 27 मार्च 2020 में आएगा। इस बार नीट एंट्रेंस एग्जाम 3 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कुल 154 शहरों में आयोजित होगी। वहीं इस एग्जाम का रिजल्ट 4 जून को जारी किया जाएगा।
इस वेबसाइट पर जाकर करेक्शन किए जा सकते हैं– ntaneet.nic.in