महाराष्ट्र में अघाड़ी मोर्चा की सरकार बनने के बाद आए दिन कोई-न-कोई विवाद लगातार सुनने को मिल रहा है। कभी मंत्री पद को लेकर खींचातानी तो कभी किसी मामले को लेकर मतभेद।
इसी बीच महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री और कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर अचानक विवादों में घिर गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में वो ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि अभी-अभी तो हमारी सरकार बनी है। अभी हमारी जेबें खाली हैं। अभी तो जेबें गर्म करनी है।
मंत्री जनता से कह रही हैं, “आपको तो पता ही है कि पिछली सरकार हमारी नहीं थी। हमारी सरकार अभी बनी है। अभी तो हमारी जेबें भी गर्म नहीं हुई। जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेबें बहुत गहरी हैं। ऐसे में अगर वो आपके पास आएं और अपनी जेब में से कुछ दे तो आप मना मत करिएगा। घर आई लक्ष्मी को भला कौन ठुकराता है। उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में खलबली मच गई है।”
#WATCH Maharashtra Minister Yashomati Thakur in Washim: Our govt was not in power till now. But now I have taken oath as the State Minister. We are yet to fill our pockets. #Maharashtra (04.01.2020) pic.twitter.com/1AHE3LTBe1
— ANI (@ANI) January 6, 2020
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी से मिलकर यशोमति ठाकुर की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता लोगों को नोट लेकर वोट देने की सीख दे रही हैं।
हालांकि यशोमति ठाकुर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी बातों को गलत ढंग से पेश किया गया है। हालांकि इस वीडियो की जांच होने के बाद ही ये साबित हो पाएगा कि इसकी हकीकत क्या है।