आरोपी मेजर निखिल हांडा ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है। सोमवार को पूछताछ के दौरान निखिल ने पुलिस को बताया कि शैलजा के अलावा उसकी एक और गर्लफ्रेंड थी।शैलजा की हत्या करने के बाद निखिल ने सबसे पहले कॉल कर उस गर्लफ्रेंड को अपनी करतूत बताई तो, उसने उसे बुरी तरह डांटकर फोन काट दिया था।हत्या करने के बाद मैंने दिल्ली की रहने वाली अपनी महिला मित्र को फोन किया। हम दोनों पिछले कई साल से एक दूसरे को जानते हैं। मैं अपने दिल की बात अक्सर इसी गर्लफ्रेंड से करता था।
दिल्ली में मेजर की पत्नी शैलजा की हत्या का मामला सुलझा
दिल्ली में मेजर की पत्नी के हत्या का मामला सुलझ गया है. हैरानी की बात यह है कि हत्या के मामले में एक मेजर को ही गिरफ्तार किया गया है. हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा को एक दूसरे मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के कत्ल के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर कत्ल करने के बाद मेजर हांडा अपनी होंडा सिटी कार से दिल्ली और एनसीआर में घूमता रहा और बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा, लेकिन आखिरकार रविवार दोपहर मेरठ कैंट इलाके से पकड़ लिया गया. पुलिस के मुताबिक हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई थी. पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि हांडा की गाड़ी में कई चाकू मिले हैं, जिससे ये साफ है कि इसने हत्या की प्लानिंग पहले ही कर ली थी.बेस अस्पताल में भी शैलजा के साथ निखिल ही आखिरी बार देखा गया था. पुलिस के मुताबिक शादीशुदा निखिल के अंदर शैलजा के लिए इस कदर दीवानापन था कि वो उसे हद से ज्यादा कॉल करता था. वो 2 जून को दीमापुर से छुट्टी लेकर दिल्ली आया और माइग्रेन का इलाज कराने के बहाने बेस अस्पताल जाने लगा, क्योंकि वहां शैलजा पैर की फिजियोथेरेपी कराने आती थी. उसने अपने बेटे को भी इलाज़ के लिए बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया. वो शैलजा से शादी करने की जिद कर रहा था जब शैलजा ने मना किया तो उसने हत्या कर दी.