[gtranslate]
Latest news

मायावती ने हरियाणा में जननायक जनता पार्टी से तोड़ा नाता

बहुजन समाज पार्टी इस साल हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर मैदान में दमखम ठोकेंगी। पार्टी चीफ ने  मायावती    शुक्रवार को हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी। उन्‍होंने कहा कि चौटाला की पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे पर समझौता नहीं हो सका है।मायावती ने शुक्रवार रात ट्वीट कर बताया, ‘बीएसपी एक राष्‍ट्रीय पार्टी है। इसके हिसाब से हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी से जो समझौता किया था, वह सीटों की संख्‍या और उसके आपसी बंटवारे के मामले में उनके अनुचित रवैये के कारण इसे बीएसपी हरियाणा यूनिट के सुझाव पर आज समाप्‍त कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है कि हरियाणा में शीघ्र होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीएसपी अकेले ही अपनी पूरी तैयारी के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।’

You may also like

MERA DDDD DDD DD