करौंथा के सतलोक आश्रम के बाहर 2006 में हुई हिंसा के मामले में रामपाल सहित 28 आरोपियों की शुक्रवार को एडीजे फखरुद्दीन की अदालत में गवाही होगी। अदालत की तरफ से मामले में उन आठ डॉक्टर व पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजा गया था, जिन्होंने हिंसा में घायल लोगों की एमएलआर काटी थी। लंबी सुनवाई के बावजूद केस गवाही तक ही पहुंच सका है।