पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक का उद्धाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। अटल स्मृति न्यास सोसायटी ने उनके स्मारक को ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल नाम दिया है।राष्ट्रीय स्मृति स्थल को देश को समर्पित कर दिया गया है।
अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा, अमित शाह और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत अन्य मशहूर हस्तियों पहुंचीं।