राजस्थान विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे में वह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह कोटा तक रोड शो के अलावा सीकर में जनसभा भी करेंगे.
राहुल गांधी विमान से झालावाड़ पहुंचेंगे और दोपहर करीब 12 बजे वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह झालावाड़ से कोटा तक का लगभग 100 किलोमीटर का रोड शो करेंगे और इस दौरान कोटा की अलग-अलग जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा. कुछ जगह राहुल गांधी ‘नुक्कड़ सभाएं’ भी करेंगे.