[gtranslate]
Latest news

लालू यादव ने किया सरेंडर, कोर्ट ने रिम्स अस्पताल में इलाज कराने की दी इजाजत

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने आज विशेष सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया.  अदालत ने थोड़ी राहत देते हुए खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दे दी. लालू को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा. उसके ठीक बाद उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजा जाएगा. जहां वे डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे. जेल में लालू यादव का मेडिकल चेकअप होगा. सरेंडर करने से ठीक पहले उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने अस्पताल में रहने की मांग संबंधी खबर पर कहा कि हमने ऐसी मांग नहीं की है. सरकार चाहे हमें जहां रखे. दरअसल, लालू यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं.

You may also like

MERA DDDD DDD DD