[gtranslate]
Latest news

राहुल गांधी को बड़ी राहत, पीएम के खिलाफ इस बयान के लिए नहीं दर्ज होगा देशद्रोह का केस

लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम दौर में है। हर पार्टी अपने विपक्षी को कमजोर साबित कर बाजी मारने के लिए आतुर है। ऐसे में राजनेताओं के कई ऐसे बयान आ रहे हैं जो शिष्टाचार की सीमा लांघ रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ ऐसे ही एक बयान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  के खिलाफ आपराधिक शिकायत की गई थी जिसमें उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से राहत मिली है।

राहुल गांधी ने अपने एक भाषण में पीएम को शहीदों के खून के पीछे छिपने वाले और शहादत की दलाली करने वाला कहा था। इसके लिए उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एक आपराधिक शिकायत की गई थी। इस शिकायत में मांग की गई थी कि पुलिस राहुल गांधी के खिलाफ धारा 124A के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज करे।

इसी शिकायत पर आज दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू अदालत में अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल की। इसमें दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शिकायत के कंटेंट के अनुसार कोई अपराध नहीं हुआ है। राहुल गांधी ने पीएम के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है और इसके लिए अगर पीएम खुद मानहानि का मुकदमा दायर करने चाहें तो कर सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD