अमेठी दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी कहते थे कि वो चौकीदार बनना चाहते हैं। देश का चौकीदार चोरी कर गया।
उन्होंने कहा कि मोदी जी फ्रांस जाते हैं और अनिल अंबानी की कंपनी को करोड़ों का ठेका दिला देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश जानना चाहता है कि चौकीदार ने क्या किया? राहुल ने कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली सच्चाई, सच्चाई… कहते हैं। जेपीसी बनाकर जांच करा लीजिए सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी लंबे-लंबे भाषण देते हैं राफेल और अनिल अंबानी पर कुछ नहीं कहते। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने मोदी जी को ‘चोर’ कहा। मोदी जी को इसका जवाब देना चाहिए लेकिन वो एक शब्द नहीं बोलते।