दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने अमरोहा के मुल्लाना मोहल्ला निवासी मुफ्ती सोहेल, सैदपुर इम्मा गांव के सईद, मोहल्ला परचरा के इरशाद के घरों के अलावा वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हास्टल और अन्य स्थानों में छापे मारे हैं। एनआईए की टीम तीनों को अपने साथ ले गई है। स्थानीय पुलिस की बिना जानकारी में सीधे उन घरों, स्थानों पर छापे मारे गए जहां की पुख्ता जानकारी एनआईए के पास थी।