प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह नया भारत है, जहां युवाओं के उपनाम मायने नहीं रखते… उनकी अपना नाम बनाने की काबिलियत मायने रखती है… नया भारत कुछ चुनिंदा लोगों की आवाज़ के बारे में नहीं, हर भारतीय की आवाज़ के बारे में है… यह वह भारत है, जहां भ्रष्टाचार विकल्प नहीं है, चाहे कोई भी व्यक्ति हो… काबिलियत ही नियम है…”