[gtranslate]
Latest news

मोदी वाराणसी में मनाएंगे अपना जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 68वां जन्मदिन है. वे अपना जन्मदिन वाराणसी में मनाएंगे. अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री करीब 600 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी के नरउर गांव जाएंगे. यहां के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से मुलाकात और बात करेंगे. नरउर के इस प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी. इन्हीं बच्चों के साथ पीएम अपना जन्मदिन भी मनाएंगे. चार साल में प्रधानमंत्री की अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा होगी. प्रोटोकाल के मुताबिक वे करीब 19 घंटे काशी में गुजारेंगे. वे सोमवार की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें पुरानी काशी के लिये इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) और बीएचयू में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री बीचएयू में रीजनल ऑप्थैल्मोलॉजी सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं. कल यानि 18 सितंबर को सुबह 10 बजे वाराणसी के बीएचयू एम्फीथिएटर में 557 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

You may also like

MERA DDDD DDD DD