घर पहुंचा शहीद मेजर बिष्ट का शव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
मेजर बिष्ट का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो वहां का मंजर देखकर हर कोई भावुक था. खुली जीप पर मेजर का शव जब सड़क से निकला तो हर कोई नम आंखों से उन्हें विदाई दे रहा था.अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने इस दौरान लोग वंदे मातरम और चित्रेश बिष्ट अमर रहें… के नारे लगाए. हर कोई शहीद को कंधा देने के लिए तत्पर नजर आ रहा था. तिरंगे में लिपटे शहीद के शव के साथ हजारों लोगों की भीड़ शामिल थी.