मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले में सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि केस की चार्जशीट तैयार है और उसे जल्द ही फाइल करेंगे। सीबीआइ ने कहा कि इस मामले में 21 पीड़िताओं की 21 चार्जशीट फाइल करने की प्रक्रिया में है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ से पूछा कि क्या इस मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है, इसपर सीबीआइ ने कोर्ट को कहा कि हां, इस मामले की जांच आयकर कर रहा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट दायर करने के लिए सात दिसंबर तक की मोहलत दी थी।