[gtranslate]
Latest news

मुजफ्फरपुर कांड : राहुल गांधी ने बोला नीतीश कुमार पर हमला ,शर्म आ रही है तो दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों के कथित यौन शोषण को लेकर भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि अगर नीतीश को शर्म आ रही है तो वह दोषियों पर तुरन्त कार्रवाई करें। मुजफ्फरपुर मामले को लेकर जंतर-मंतर प्रदर्शन में शामिल हुए गांधी ने कहा कि अत्यंत दुःख की घड़ी है। हम सिर्फ उन 40 बेटियों ही नहीं बल्कि देश की प्रत्येक महिला की सुरक्षा के लिये आये हैं।
राहुल ने कहां  देश के अंदर एसा माहौल बना दिया है कि हर वर्ग पर परेशान  हो रहा है। मीडिया के साथियों को भी धमकाया जा रहा है। कांग्रेस उनके साथ है। राहुल  ने बिहार के मुख्यमंत्री के  एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार को शर्म आ रही है तो दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ़ भाजपा-आरएसएस है दूसरी तरफ़ विपक्ष है जो देश की साझा संस्कृति को बचाने के लिये खड़ा है। राहुल गांधी के संबोधन के बाद मुजफ्फरपुर में एक बच्ची की कथित हत्या को लेकर एक मिनट का मौन रखा गया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD