प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंच गए हैं। यहां उनका स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में की पूजा। शनिवार को प्रधानमंत्री ने तीन मेट्रो लाइनों का लोकार्पण कर दिया है।मेक इन इंडिया के तहत बनने वाले ये आधुनिक मेट्रो कोच मुंबई मेट्रो को सुरक्षित और सुविधाजनक और किफायती बनाने वाले हैं। अगर सिर्फ मुंबई में शुरू हुए मेट्रो के कार्यों की बात तो इससे 10 हजार इंजीनियर और 40 हजार स्किल्ड और अनस्किल्ड लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे।