महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है। कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र में एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल पटेल ने इसकी जानकारी दी है। पटेल ने कहा कि राज्य के 48 में से 40 सीटों पर दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे और अन्य आठ सीटों पर फैसला लेना शेष है।