बीजेपी और शिवसेना के बीच दरार बढ़ती जा रही है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू छपा है. इंटरव्यू में उद्धव ने बीजेपी और मोदी को निशाने पर रखा है.उन्होंने कहाँ है मैं मोदी के सपनों के लिए नहीं आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं. एक प्रश्न का जवाब देते हुए बोले हम किसी एक के मित्र नहीं बल्कि भारतीय जनता के मित्र हैं. बातचीत में उद्धव ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिकार तो मैं ही करूंगा, लेकिन इसके लिए मुझे ना तो किसी दूसरे के कंधे की ज़रूरत होगी और ना ही बंदूक की.
इंटरव्यू का पहला हिस्सा samana.com पर भी देख सकते हैं