देश में भीड़ तंत्र की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बिहार के सीतामढ़ी जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहा रीगा थाना के अंतर्गत आने वाले रमनगरा गांव में भीड़ ने एक व्यक्ति को पैसे छीनने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला। दरअसल एक कैब ड्राइवर ने उस व्यक्ति पर आरोप लगाया कि पीड़ित ने उसके पैसे छीने हैं। इसके बाद भीड़ ने बिना कोई पूछताछ किए उसे मौत के घाट उतार दिया।
मामले पर पुलिस उपाधीक्षक कुमार वीर धीरेंद्र ने सोमवार को बताया कि पीड़ित का नाम रूपेश झा (22) था। उसे रविवार को गांव वालों ने पीट पीटकर मार डाला। वह सिंगरहिया गांव का रहने वाला था। यह गांव सहियारा थाने के अंतर्गत आता है। घटना के बारे में पता चलते ही पहले तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 लोगों की भीड़ ने उसे लात, घूंसों और डंडों से पीटा।