बिहार के मुंगेर में 45 फुट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम सना को आखिरकार 28 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान 29 घंटे 40 मिनट तक बच्ची भूखी-प्यासी गड्ढे में फंसी रही। हालांकि, इस दौरान पाइप के जरिये बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाती रही। जिले के एसपी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह ठीक है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी है ।