लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना हैं। लेकिन अंतिम चरण से पहले पश्चिम बंगाल में लगातार हालत बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो दौरान हुए हंगामे के बाद बीजेपी और टीएमसी ने आरपार की लड़ा शुरू कर दी है। कोलकाता रोड शो में हुए बवाल के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अमित शाह के खिलाफ भी कोलकाता में शिकायत दर्ज हो गई है।