प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में चल रही जी-20 शिखर बैठक के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. पीएम मोदी शिखर सम्मेलन से हटकर इंडोनशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो, इटली के प्रधानमंत्री गियूसेपे कोंटे, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण पर विश्व के नेताओं की पृथक बातचीत होगी. जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र में असमानता और समावेशी वैश्विक स्थिरता को साकार करने पर चर्चा होगी. सम्मेलन के चौथे सत्र में जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और ऊर्जा विषय पर चर्चा होगी. पीएम मोदी स्वदेश वापसी से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात करेंगे. जी-20 देशों में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.