अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी डालटनगंज के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम अपने इस दौरे पर वोटरों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जान फूंकेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा कि डालटनगंज और गुमला में दो चुनावी रैलियाें को संबोधित करूंगा।