बेगुसराय की अदालत ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह यौन शोषण मामले में पुलिस ने उनके आवास में दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस को उनके आवास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।
अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश प्रभात त्रिवेदी ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। इसके अलावा कोर्ट ने मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। चंद्रशेखर ने सोमवार को ही आत्मसमर्पण किया था। मंजू वर्मा की फरारी पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और पटना पुलिस को फटकार लगाई थी।