पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता वी.बी. चंद्रशेखर ने कर्ज़ के कारण तनाव के चलते आत्महत्या की. गुरुवार को शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार चंद्रशेखर ने कर्ज़ के कारण गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.