पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ16 के मलबे की तस्वीर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से सामने आ गई है। बुधवार को इसी विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था। तस्वीर में पाकिस्तान के 7 उत्तरी लाइट इन्फैंट्री के कमांडिंग ऑफिसर भी नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि यह उसी विमान का मलबा है जिसे भारत ने मार गिराया था।