पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी केरल में बाढ़ से हुई तबाही पर दुख जताते हुए मानवीय आधार पर भारत को मदद की पेशकश की है। पाकिस्तानी पीएम ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के लोगों की ओर से हम केरल की बाढ़ से प्रभावित लोगों को दुआएं भेजते हैं। मानवीय आधार पर जो भी मदद की जरूरत होगी, हम उसे पूरा करने के लिए तैयार हैं।