प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंडिया गेट पर बने देश पहले नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। 40 एकड़ में फैले इस मेमोरियल के निर्माण पर करीब 176 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यहां स्मारकों के साथ संग्रहालय भी बनाया गया है। दोनों के बीच एक सब-वे भी रखा है। इसके अलावा नेशनल वॉर मेमोरियल में दीवारों पर 25,942 शहीदों के नाम भी लिखे गए हैं।