पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र दायर कर दिया है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि नीरव मोदी की कंपनी के एक नकली निदेशक का कहना है कि उसे धमकी दी गई है कि यदि वह भारत वापस आएगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। नीरव मोदी के खिलाफ आपराधिक धमकी का आरोप जोड़ा गया है।