नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को बिहार बंद का एलान किया है। राज्य में सुबह से ही बंद का असर दिखना शुरू हो गया है। महागठबंधन के सहयोगी दलों ने भी आरजेडी के बंद का समर्थन किया है। बंद के दौरान उपद्रव की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयार की गई है।