पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होते ही विपक्षी दलों ने 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी। महागठबंधन की कोशिशों में जुटे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। विपक्षी दलों की अहम बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला और डीएमके अध्यक्ष स्टॅलिन भी बैठक में हिस्सा लेंगे। विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा ले सकते है।