दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की चादर आज भी बनी हुई हैं । दिल्ली की स्थिति तो खराब है ही, लेकिन इससे भी खराब हालत एनसीआर क्षेत्र की हो रही है। मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के आसमान में प्रदूषण का असर साफ नजर आया। जगह-जगह धुएं व धूल का गुबार नजर आ रहा है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एयर बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 367, फरीदाबाद का 358, गाजियाबाद का 430, ग्रेटर नोएडा का 385, गुरुग्राम का 389 और नोएडा का 374 रहा। दिल्ली के भी कई क्षेत्रों का प्रदूषण खतरनाक स्थिति में बना हुआ है।