दिल्ली के रोहिणी इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय बड़ा हादसा हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। बाद में पांचों को सेप्टिक टैंक से बाहर निकालकर संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दो की मौत हो गई जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।