दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का शनिवार की रात 11 बजे कीर्ति नगर स्थित आवास पर निधन हो गया। 82 वर्षीय खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री और 2004 में राजस्थान के राज्यपाल रहे। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता और उनके पुत्र हरीश खुराना ने बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों के कारण वह 2011 से अस्वस्थ चल रहे थे।