गोवा में इस समय सियासी हलचल काफी तेज हैं। मुख्यमंत्री मनोहर परिकर हाल ही में दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के बाद राज्य वापस पहुंच गए हैं। एम्स में उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था। इसी बीच गोवा के दो कांग्रेसी विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर सोमवार आधी रात को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और मंगलवार को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और भाजपा में शामिल हो गए हैं।
गोवा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मुझे कांग्रेस के दो विधायकों दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर का इस्तीफा मिला है। उन्होंने स्वीकार किया है कि वह किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी इच्छा से ऐसा कर रहे हैं। मैंने इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं।