पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के गुगली वाले बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करारा जवाब दिया है. सुषमा स्वराज ने कहा कि उनके इस बयान से पाकिस्तान की पोल खुल गई और इमरान खान ने सिखों का अपमान किया. दरअसल कुरैशी ने कहा था कि भारत करतारपुर मामले में इमरान खान की गुगली में फंस गया.
विदेश मंत्री सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ”पाकिस्तान के विदेश मंत्री जी- गुगली वाले आपके बयान ने सिर्फ आपका ही पर्दाफाश किया है. ये दिखाता है कि आपके मन में सिक्खों की भावनाओं के लिए कोई आदर नहीं है. आप सिर्फ गुगली फेंकते हैं. मैं साफ कर दूं कि हम आपकी गुगलियों में नहीं फंसे. हमारे दो सिक्ख मंत्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना करने गए थे.”