[gtranslate]
Latest news

केरल में भूस्खलन और भारी बारिश से २६ की मौत

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते  26 लोगो की मौत हो गई है। जिसके बाद राज्य के 22 बांध खोल दिए गए हैं। लगातार बारिश के चलते शुकवार की सुबह इडुक्की जलाश के पांच में से दो और फाटक खोल दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें चेन्नई से केरल के लिए रवाना की गई हैं। प्रत्येक टीम में 45 कर्मी हैं। केंद्र सरकार का अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल भी केरल में प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जबकि बेंगलुरु से सेना को बारिश से प्रभावित इलाकों में भेजा गया। इस बीच मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने आपात बैठक बुलाई और राज्य में बचाव अभियान से संबंधित निर्देश दिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD