जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आलआउट जारी है. जवानों ने आज तड़के श्रीनगर से सटे नौगाम इलाके में आतंकियों को घेर लिया. मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं. वहीं आतंकियों को बचाने के लिए एक बार फिर स्थानीय लोग बीच में आ गए. उन्होंने जवानों पर पत्थरबाजी की.
आज तड़के मुठभेड़ शुरू होते ही इलाके के लोग भड़क गए. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं. पत्थरबाजों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.